Dr. Umesh Kamble,Chairman of ASSOCHAM Maharashtra State Development Council

डॉ. उमेश कांबळे की असोचैम महाराष्ट्र राज्य विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

मुंबई/नई दिल्ली, २० नवंबर २०२५ – देश की सर्वोच्च व्यावसायिक संस्था असोचैम ने खाद्य प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और प्रथम पीढ़ी के सफल उद्यमी डॉ. उमेश मुंजाजी कांबळे को वर्ष २०२५-२६ के लिए महाराष्ट्र राज्य विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।

असोचैम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल के. मिंडा ने १८ अक्टूबर २०२५ को डॉ. कांबळे को आधिकारिक नियुक्ति पत्र सौंपा। इस नियुक्ति के साथ डॉ. कांबळे असोचैम की राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य भी रहेंगे।

असोचैम ने डॉ. कांबळे को वर्ष भर में कम से कम चार परिषद बैठकें आयोजित करना, महाराष्ट्र के उद्योग क्षेत्र को मजबूत बनाने वाली नीति पत्र और ज्ञान-अहवाल तैयार करना, बड़ी परिषदें एवं सेमिनार आयोजित करना, केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों-मंत्रियों के समक्ष उद्योगों के हितों का पुरस्कार करना तथा परिषद के विभिन्न उपक्रमों के लिए निधि जुटाना जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

नियुक्ति स्वीकार करने के बाद डॉ. उमेश कांबळे ने कहा, “असोचैम के इस बड़े मंच से मैं महाराष्ट्र को देश का सबसे निवेश-अनुकूल और नवोन्मेषी राज्य बनाने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा। खाद्य सुरक्षा, अन्न प्रसंस्करण उद्योग, स्टार्टअप्स और किसानों को सशक्त बनाने के साथ-साथ अन्न अपशिष्ट को शून्य की ओर ले जाने का प्रयास करूंगा। विकसित भारत २०४७ का सपना महाराष्ट्र से ही साकार करना है।”

डॉ. कांबळे के पास खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र में २१ वर्षों का अनुभव है और वे वर्तमान में एफटूयूएफ कॉर्पोरेट कंसल्टेंट्स प्रा. लि., वेस्ट टू बेस्ट एन्वायरो इंजिनियरिंग एलएलपी, फूडटेक पाठशाला प्रा. लि. कंपनियों के निदेशक हैं। इससे पहले उन्होंने एसजीएस इंडिया, रिलायंस रिटेल और गोदरेज एग्रोवेट में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। वर्ष २०२३ में उन्हें एएफएसटीआई-एफएसएसएआई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

महाराष्ट्र के उद्योग, अन्न प्रसंस्करण और स्टार्टअप क्षेत्र से डॉ. उमेश कांबळे को बड़े उत्साह से बधाइयां मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *